Fabian Allen and DJ Bravo takes a brilliant catch of Aaron Finch during 3rd T20I| Oneindia Sports

2021-07-13 111



It all happened on the penultimate delivery of the 12th over when Finch tried to break the shackles but ended up skying the ball between long-on and deep mid-wicket. Against an outside the off-stump Hayden Walsh delivery which bounced more than expected, Finch played a slog sweep in search of a boundary. Bravo, who was running towards his right from long-on, appeared to be the right man to attempt for the catch.

दरअसल फिंच 12वें ओवर में हेडन वाल्‍श की पांचवीं गेंद पर डीप में रिबाउंड कैच आउट हो गए. फिंच ने वाल्‍श की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा और बल्‍ले के निचले हिस्‍से से हवा में शॉट लगाया. लॉन्‍ग ऑन और डीप मिड विकेट पर दो फील्‍डर्स मौजूद थे. ड्वेन ब्रावो के हाथ में गेंद आई, मगर हाथ से कैच फिसल गया. उन्‍होंने तुरंत पैर से गेंद को हिट करके फैबियन एलेन को कैच थमा दिया और इसी के साथ फिंच की पारी 30 रन पर समाप्‍त हो गई. ब्रावो और एलेन का यह अद्भुत कैच अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

#FabianAllen #DJBravo #AaronFinch